छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
CG News Live: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, यहां देखें लिस्ट…

CG News Live सरगुजा जिले के पुलिस महकमे में बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। SP राजेश अग्रवाल ने 3 थाना प्रभारियों (TI), 3 उप निरीक्षकों (SI) और 2 सहायक उप निरीक्षकों (ASI) समेत कुल 8 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है।
Read more Latest Cg News: हम आपके सेवक है और आप अपनी समस्याओं को जरूर बताएं:मुख्यमंत्री
CG News Liveदरिमा, लखनपुर, लुंड्रा और मैनपाट थानों के प्रभारी बदले गए हैं। लुंड्रा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति को अब साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है। एसपी अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। यह तबादला आदेश SP राजेश अग्रवाल के पदभार ग्रहण करने के बाद पहला प्रशासनिक फैसला है।




