छत्तीसगढ़

Cg News: IAS अविनाश चम्पावत वापस लौट रहे छत्तीसगढ़

Cg News रायपुर: IAS अविनाश चम्पावत वापस लौट रहे छत्तीसगढ़ 2003 बैच के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविनाश चम्पावत वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं। केंद्र ने उनका डेपुटेशन ख़त्म कर उनका रिलीव ऑर्डर जारी कर दिया हैं। आईएएस चम्पावत अप्रेल 2022 में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए थे। तब वे राज्य में सचिव संसदीय कार्य विभाग और पंचायत आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उम्मीद जताई जा रही हैं कि वापसी के बाद साय सरकार उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती हैं।वह जल्द ही आएंगे छत्तीसगढ़

आपको बता दें कि अविनाश चम्पावत तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं। छत्तीसगढ़ में तैनाती के दौरान IAS चम्पावत श्रमायुक्त और संचालक खेल, कमिश्नर स्वास्थ्य, संचालक उद्यान, पंजीयक सहकारिता, मार्कफेड के एमडी और नारायणपुर, कांकेर व कोरिया जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ रह चुके हैं।

Read more: राजिम कुंभ कल्प का आयोजन 24 फरवरी से 8 मार्च तक

Cg News मिली जानकरी अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें निजी वजहों से वापस लौटने की इजाजत दी है। डीओपीटी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अविनाश चंपावत तुरंत ही मूल कैडर में ज्वाइनिंग देंगे। आपको बता दें कि साल 2022 में अविनाश चंपावत केंद्र के लिए रिलीव हुए थे। अप्रैल 2022 में वो केंद्र गये थे, दो साल के पहले ही वो वापस लौट रहे हैं।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button