छत्तीसगढ़

Cg News: CM विष्णुदेव साय ने जनता को दी बड़ी सौगात, पढ़े पूरी खबर

Cg News जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जशपुर जिले में दो नई एम्बुलेंस की सुविधा आज से शुरू हुई. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने दोनो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन एंबुलेंस सेवा का उपयोग कांसाबेल और कुनकुरी में गंभीर बीमारी से जुझ रहे और रेफर मरीजों को बड़े अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा. बता दें कि फिलहाल जिले में 108 की 14 संजीवनी एंबुलेंस सहित अन्य योजना सहित कुल 34 एंबुलेंस मरीजों की सेवा कर रही हैं.

रेफर मरीजों को मिलेगी त्वरित एंबुलेंस सेवा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले में जरूरतमंद लोगों की चिकित्सा सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. इसी के तहत मरीजों को रायपुर के मेडिकल कालेज,नीजि चिकित्सालय में भर्ती करा कर, उपचार भी कराया जा रहा है. इसी क्रम में दो अतिरिक्त एंबुलेंस की सुविधा मिल जाने से रेफर मरीजों को त्वरित एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी.

Read more : New Yojana : 9वीं से 12वीं तक की बेटियों को पढ़ाई के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपए, यहाँ की सरकार ने शुरू की ये योजनाएं

Cg News गौरतलब है मुख्यमंत्री निवास बगिया को कैंप कार्यालय बनाया गया है,यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में जरूरत मंद अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं,और उनकी समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनकर त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button