छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: CM विष्णुदेव ने कुम्हारी की घटना पर जताया दुख, मृतक के परिवार को मिलेगा 10 लाख मुआवजा व नौकरी

Cg News रायपुर 10 अप्रैल 2024। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्यप्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वो मध्यप्रदेश में एक ही दिन में दो सभाओं को संबोधित करेंगे। चुनावी सभा में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अब से कुछ देर पहले रवाना हुए।वो बम्हनी , गोपालपुर में भी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कुम्हारी की घटना को लेकर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने घटना को दुखद जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं ना हो इसकी कोशिश करनी चाहिये।

Cg Newsइस घटना को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल ने भी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए एम्स को निर्देशित किया है। साथ ही कंपनी ने 10 लाख रुपए मुआवजा राशि की घोषणा की है। वहीं मृतक परिजनों में से परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button