Cg News मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा
Cg News Chief Minister Vishnudev Sai made a big announcement

Cg News रायपुर: Sadhram Murder Case कवर्धा के लालपुर कला गांव में गौसेवक साधराम हत्याकांड मामले में अब NIA एक्शन मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है कि साधराम हत्याकांड की NIA जांच होगी। दरअसल, आज साधराम के परिजनों ने CM साय और गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाक़ात की। इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम से विस्तृत चर्चा की है।
वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा और सीएम साय ने मैराथन बैठक के बाद ये निर्णय लिया। झीरम कांड के बाद छत्तीसगढ़ में ये दूसरा मामला होगा, जिसकी NIA जांच करेगी।
also read Up News अखिलेश यादव को CBI ने भेजा समन…कल पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया
Jharkhand Train Accident झारखंड में बड़ा रेल हादसा,अभी तक इतने लोगों की मौत की सूचना
Cg News आपको बता दें कि 20 जनवरी की रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र लालपुर कला गांव के नर्सरी के पास एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिली थी। मृतक की पहचान साधराम यादव के रूप में हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक साधराम यादव गोशाला में चरवाहा का काम करता था। इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक नाबालिग है।