Cg News: CG में वाणिज्यिक कर विभाग के 21 अफसरों का हुआ तबादला

Cg News: छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक कर विभाग के 21 अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है। प्रदेश सरकार ने बुधवार को आदेश जारी किया। वाणिज्यिक कर जी.एस.टी. विभाग में पदस्थ संयुक्त आयुक्त राज्य कर के 5, राज्य कर उपायुक्त के 2, सहायक आयुक्त राज्य कर के 12, एक राज्य कर अधिकारी और एक निरीक्षक राज्य कर सहित 21 अफसरों का ट्रांसफर हुआ है।
जिनका ट्रांसफर हुआ, वो लंबे समय से एक ही पोस्ट पर थे। इन सभी के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थी। साथ ही बेहतर काम करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नई पदस्थापना भी दी गई है।
Read more: Cg News: रायपुर में कोहरे और धुंध से उड़ानों पर ब्रेक
विभागीय मंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि, जीएसटी विभाग व्यापारियों के साथ ही आमजनों से जुड़ा विभाग है। इसलिए विभाग के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता के साथ तेजी लाने स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। जीएसटी विभाग द्वारा समय समय पर नियमों की जानकारी देने व्यापारियों के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
Cg News साथ ही केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर नियमों की जानकारी और इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस सुनिश्चित करने भी विभाग को निर्देशित किया जाता है।