छत्तीसगढ़
Cg News: BJP में शामिल हुए ये पूर्व विधायक,मंत्री OP चौधरी ने दिलाई सदस्यता
Cg News सक्ती। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक केशव चंद्रा सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. केशव के साथ 3,831 लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ली. BJP प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने केशव चंद्रा को भाजपा में प्रवेश कराया.
Cg News उल्लेखनीय है कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से केशव चंद्रा दो बार विधायक रह चुके हैं. 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में केशव चंद्रा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. साल 2018 में केशव चंद्रा ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश साहू को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. जैजैपुर क्षेत्र में केशव चंद्रा का अच्छा खासा जनाधार है.