Cg News: Alert! छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्टंटबाज स्टूडेंट्स पर लगा 30 हजार रुपये का जुर्माना
Cg News अंबिकापुर: सड़क हादसों और इन हादसों की वजह से हो रही मौतों ने छत्तीसगढ़ सरकार के माथे पर शिकन ला दिया हैं। ज्यादातर हादसे सड़क नियमों की अवहेलना और वाहन चलाने के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से सामने आ रही हैं। यही वजह हैं कि प्रदेश की यातयात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखानी शुरू कर दी हैं। सड़कों पर बाइक और कार से स्टंट करने वालों के खिलाफ तत्काल किये गए हैं।
ताजा मामला अम्बिकापुर का हैं। यहाँ एक बाइक स्टंटबज्जों पर यातयात विभाग ने भारी-भरकम जुर्माना लगाया हैं। सभी सड़क नियमों को धता बताकर सड़क पर अपनी बाइक से स्टंट दिखा रहा था।
Read more: दिमाग़ को स्वस्थ और तेज़-तर्रार कैसे बना सकते हैं आप?
Cg News बताया गया था कि एक स्कूल के विदाई कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने किस तरह आम लोगों के लिए खतरा पैदा करते हुए चारपहिया (कार) पर कलाबाजी दिखाई थी। यातायात विभाग ने एक स्टंटबाजों के खिलाफ पेनाल्टी की कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 30 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित किया हैं। पुलिस ने स्टंट करने वालों के परिजनों को भी फटकार लगाई हैं। यातायात पुलिस ने सख्त हिदायत दी हैं कि अगर रोड सेफ्टिक नियमों की अनदेखी कोई गई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।