Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

बर्थडे सेलिब्रेट मनाने गई युवाती की स्विंमिंग पूल में मौत, जानिये पूरी घटना!!

Cg News:   छत्तीसगढ़/  दुर्ग जिले के सांकरा से एक घटना सामने आयी है। यह घटना एक फार्म हाउस की है जहाँ दोस्तों के साथ अपनी सहेली का बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने गई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

Read More:मार्केट में आग लगाने आया Vivo का सबसे वीआईपी स्मार्टफोन देखे कीमत के साथ क़्वालिटी

 यह घटना जानकारी अनुसार :-

मृतक 32 वर्षीय युवती की मौत स्विमिंग पूल में गिरने से हुई है। मृतिका मंजू जांगड़े अमलेश्वर के वैली फार्म हाउस में 29 अगस्त की रात अपनी सहेली का जन्मदिन सेलिब्रेट करने सहेलियों और दोस्तों के सा​थ गई थी। कुल आठ लोग अमलेश्वर के वैली फार्म हाउस पर गए थे। इसी दौरान स्विमिंग पूल में गिरने से मंजू के सिर पर पूल की टाइल्स से गम्भीर चोट लगी और सर पर चोट लगने के वजह से यूवती की मौत हो गयी।

चोट लगते ही उसके दोस्त उसे रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान को उसकी मौत हो गई। वहीं रायपुर के डीडी नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

Read more:Oppo और Vivo की बोलती बंद करने आया POCO का सबसे सस्ता फ़ोन देखे क्या मिलेगी क़्वालिटी

वैली फार्म हाउस से ग्रामीण परेशान

वैली फार्म हाउस से आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। क्योंकि देर रात तक बाहरी युवक युवतियों आकर पार्टी करते हैं। और सोर गुल मचाते है तथा तेज आवाज में म्यूजिक  चलाते है। जिसे आसपास के ग्रामीण परेशान काफी परेशान हो जाते है. ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत संचालक से कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।

 

Related Articles

Back to top button