बलौदाबाजार जिले में मूलभूत सुविधाओं से वंचित विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को आजीविका से जोड़ने के लिए, होंगे ये काम?
Cg News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में महानदी के किनारे बसे गांव बल्दाकछार का बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने दौरा किया. जहाँ विशेष पिछड़ी जनजाति कमार अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इनकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन काम कर रहा है, विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को आजीविका से जोड़ने नदी किनारे खेती कराई जाएगी. कलेक्टर दीपक सोनी इन परिवारों का हाल जानने के बाद . लापरवाही करने वालों पर कलेक्टर ने तीन कर्मचारियों को हटाने की भी कार्रवाई की है.
Read More:आम आदमी की जेब में फिर बढ़ा बोझ, घर में दबे पाँव घुसी महंगाई, जाने दाल के ताजा भाव!
ग्रामीणों के बीच पहुंचे कलेक्टर ” DEEPAK SONI“
ग्राम बल्दाकछार पहुंचे कलेक्टर दीपक सोनी ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों की मांग पर बल्दाकछार और अवरई में सीसी रोड निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा.
साथ ही नदी के किनारे पर नरेगा से बाड़ी निर्माण कर महिला समूहों को आजीविका से जोड़ने के लिए तरबूज, पपीता, केला, खरबूजा आदि फलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी में एक 102 वाहन की हमेशा उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल भेजें
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि सभी बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल जरूर भेजे. कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. उन्होंने एनआरएलएम से जुड़ी महिला समूहों को बांस का ट्री गॉर्ड का प्रशिक्षण देने कहा. इसके साथ है 20 -25 युवाओं को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा?
कलेक्टर ने युवाओं को नशापान से दूर रहने और समाज व ग्राम विकास में सहयोग देने कहा. इसी प्रकार दिव्यांगों का सर्वे कर उनके लिए इलाज की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.
बच्चों, और ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करते “कलेक्टर दीपक सोनी “
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र बल्दाकछार में कलेक्टर सोनी ने भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए बनाये गए। खीर- पूड़ी का स्वाद महिलाओं और बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर लिया।भोजन के बाद उन्होंने साफ सफाई का संदेश देते हुए खुद अपना पत्तल उठाकर कूड़ेदान में डाला.
बल्दाकछार और अवराई में विशेष
Cg News: कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बल्दाकछार और अवराई में सभी मूलभूत सुविधाएं और योजना शतप्रतिशत पहुंचेंगी. अभी तक पात्र 23 लोगों को पीएम आवास स्वीकृत हुआ है. सभी का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड बन गया है. इसी प्रकार किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वंदना सिकल सेल जांच का शत-प्रतिशत लाभ मिला है इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छ व विकसित ग्राम पंचायत बनाने की शपथ दिलाई.