छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार जिले में मूलभूत सुविधाओं से वंचित विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को आजीविका से जोड़ने के लिए, होंगे ये काम?

Cg News:   छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में  महानदी के किनारे बसे गांव बल्दाकछार का बलौदा बाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने दौरा किया. जहाँ विशेष पिछड़ी जनजाति कमार अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इनकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन काम कर रहा है, विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को आजीविका से जोड़ने नदी किनारे खेती कराई जाएगी. कलेक्टर दीपक सोनी इन परिवारों का हाल जानने के बाद . लापरवाही करने वालों पर कलेक्टर ने तीन कर्मचारियों को हटाने की भी कार्रवाई की है. 

Read More:आम आदमी की जेब में फिर बढ़ा बोझ, घर में दबे पाँव घुसी महंगाई, जाने दाल के ताजा भाव!

ग्रामीणों के बीच पहुंचे कलेक्टर ” DEEPAK SONI

ग्राम बल्दाकछार पहुंचे कलेक्टर दीपक सोनी ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों की मांग पर बल्दाकछार और अवरई में सीसी रोड निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा.

Latest and Breaking News on NDTV

साथ ही नदी के किनारे पर नरेगा से बाड़ी निर्माण कर महिला समूहों को आजीविका से जोड़ने के लिए तरबूज, पपीता, केला, खरबूजा आदि फलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी में एक 102 वाहन की हमेशा उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल भेजें 

कलेक्टर  दीपक सोनी ने कहा कि सभी बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल जरूर भेजे. कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.  उन्होंने एनआरएलएम से जुड़ी महिला समूहों को बांस का ट्री गॉर्ड का प्रशिक्षण देने कहा. इसके साथ है 20 -25 युवाओं को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा?

कलेक्टर ने युवाओं को नशापान से दूर रहने और समाज व ग्राम विकास में सहयोग देने कहा. इसी प्रकार दिव्यांगों का सर्वे कर उनके लिए इलाज की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.

 बच्चों, और ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करते “कलेक्टर दीपक सोनी “

Latest and Breaking News on NDTV

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर    आंगनबाड़ी केंद्र बल्दाकछार में कलेक्टर सोनी ने भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए बनाये गए। खीर- पूड़ी का स्वाद महिलाओं और बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर लिया।भोजन के बाद उन्होंने साफ सफाई का संदेश देते हुए खुद अपना पत्तल उठाकर कूड़ेदान में डाला.

Read more:आज का अंक ज्योतिष 27 अगस्त 2024: इन मूलांक वालो को मिलेगा भाग्य का साथ,हनुमानजी की कृपा बनी रहेंगी जाने आज का भविष्यफल

बल्दाकछार और अवराई में विशेष

Cg News:  कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बल्दाकछार और अवराई में सभी मूलभूत सुविधाएं और योजना शतप्रतिशत पहुंचेंगी. अभी तक पात्र 23 लोगों को पीएम आवास स्वीकृत हुआ है. सभी का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड बन गया है. इसी प्रकार किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वंदना सिकल सेल जांच का शत-प्रतिशत लाभ मिला है इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छ व विकसित ग्राम पंचायत बनाने की शपथ दिलाई.

 

Related Articles

Back to top button