छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी

Cg News रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा और जांजगीर जिले में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां कम रहने के आसार हैं।

Read more : अरमान मलिक की पत्नियों ने दिखाया शिवानी को निचा पायल ने खोली पोल

कल बारिश के चलते बिलासपुर के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, अब तक प्रदेश के पांच जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक 225.6 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। जबकि 173.9 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

Cg News पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जशपुर के कुनकुरी में रिकॉर्ड की गई। यहां 50 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं कुसमी में 40 मिलीमीटर, बीजापुर, बड़े बचेली, भैरमगढ़ और जगरगुंडा में 30, सुकमा, कटे कल्याण, कोरबा, बस्तानार, गीदम, दोरनापाल, नवागढ़ सारंगढ़, शिवरीनारायण, जगदलपुर, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बसना में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button