छत्तीसगढ़

Cg News:छत्तीसगढ़ मे नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, जन अदालत लगाकर युवक को उतारा मौत के घाट

Cg News बीजापुरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से लौटते ही नक्सलियों ने फिर खूनी खेल खेला है। बीजापुर में माओवादियों ने एक युवक को जन अदालत लगाकर मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने युवक पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भैरमगढ़ एरिया का है। नक्सलियों ने रविवार को यहां के जंगल में जन अदालत लगाया था। इस दौरान माओवादियों ने जैगुर गांव निवासी सीतू मंडावी पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में नक्सलियों ने एक पर्चा भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सीतू मंडावी 2021 से मुखबिर का काम कर रहा था। इसी कारण उसे जन अदालत में मौत की सजा दी गई है।

Cg News बता दें कि दो पहले भी नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र में एक जमीदार की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया था। नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को गांव के पास फेंक दिया था। साथ पर्चा छोड़कर लिखा था कि 4 बार जन अदालत लगाए थे। हर बार जमीदार लांचा पुनेम को समझाइश दिए थे। बार-बार समझाने के बाद भी ये माना नहीं।

Related Articles

Back to top button