छत्तीसगढ़

Cg News: 21 अगस्त को छत्तीसगढ़ में संपूर्ण लॉकडाउन?, जाने पूरा सच

Cg News जगदलपुर 20 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ में 21 अगस्त यानि कल सुबह 6 बजे से रात के 8 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगेगा। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे पर्चे को लेकर लोगों में काफी आशंकाएं बढ़ गयी थी। जिस तरह से पर्चों में शब्दों का जिक्र किया गया था, वो हिंसा की तरफ भी इशारा कर रहा था। लिहाजा चेतावनी भरे पर्चे को लेकर पुलिस भी एक्शन में आयी। दरअसल 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान तो है, लेकिन लॉकडाउन का आदेश कहीं भी नहीं है। यहां तक भारत बंद करने वाले संगठन की तरफ से भी पुलिस प्रशासन को ऐसी को सूचना नहीं थी। लिहाजा लोगों में बढ़ रहे भ्रम को लेकर प्रशासन भी तुरंत एक्शन में आया।

बस्तर में पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर जारी आदेश को पूरी तरह से गलत बताया है। वहीं जिस सर्व आदिवासी समाज की तरफ से पर्चा जारी करने का दावा किया जा रहा था, उन्होंने भी लॉकडाउन को लेकर जारी फैसले से पल्ला झाड़ लिया है।पुलिस ने बंद को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर समझाइश दी है। पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर जो पर्चा वायरल किया जा रहा है, उसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। वहीं सर्व आदिवासी समाज ने भी इस पर्चे पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने साफ कहा है किपर्चों से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। बंद को लेकर आदेशात्मक संदेश वायरल पर्चा के जरिये दिया जा रहा है।

Cg News आपको बता दें कि सर्व आदिवासी समाज ने बंद को पूरी तरह से शांतिपूर्वक करने का भरोसा पुलिस प्रशासन को दिया गया है। वहीं चैंबर ऑफ कामर्स के साथ हुई बैठक में भी बंद को लेकर रायशुमारी की गयी है। पुलिस ने कहा -बंद के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इमरजेंसी सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी।

Related Articles

Back to top button