छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में भालू का विचरण, ग्रामीणों में फैली दहशत

Cg News:   छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के वन परिक्षेत्र जनकपुर में भालू  का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है,  शुक्रवार को एक भालू स्कूल में घुस गया, जिससे ग्रामीणों मंचा हड़कंप. उसी दौरान स्कूल में मौजूद दो कुत्ते भालू से भीड़ गए और लड़ते -लड़ते कुत्तों ने भालू को स्कूल से खदेड़ दिया.

शुक्र है की आज विश्व आदिवासी दिवस की वजह से स्कूलों में छुट्टी थी. वरना अचानक भालू के स्कूल में पहुंचने से बड़ी घटना हो सकती थी.

Read more:Vivo की अहमियत की वाट लगाने आया Oppo का किलर स्मार्टफोन,देखे फीचर्स

भालू के विचरण निम्न स्थानों पर 

भालू को स्कूल ही नी अन्य स्थानों में भी घूमते देखा गया।इसके पहले भालू जनकपुर की बस्ती में भी देखा गया, वह घर के बाहर आकर बैठ गया. इसके बाद , इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में भी भालू का विचरण  हुआ।  जब भालू स्टेडियम पहुंचा तो वहां कई लड़के मौजूद भी मौजूद थे.

हालांकि अभी तक किसी पर भालू के हमले की खबर सामने नहीं आई है. 

Related Articles

Back to top button