छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Cg News: महतारी वंदन योजना के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Cg News: बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर और वाड्रफनगर विकासखंड में आज 08 अगस्त गुरुवार महतारी वंदन योजना से लाभ ले रहे हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों ने महतारी वंदन योजना के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी ने बताया
जिले में लगभग 2 लाख 14 हजार महिलाएं महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही हैं. उन्होंने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम स्लोगन के तहत कराए जा रहे वृक्षारोपण में इन महिलाओं की भागीदारी रही.
कलेक्टर, सीईओ तथा वन मंडलाधिकारी के संयुक्त निर्देशन में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जा रहे हैं.