छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

 Cg News: शेयर मार्केट मे मुनाफा के नाम पर धोकाधड़ी , पुलिस को दूसरे राज्य के गिरोह पर आशंका !!

 Cg News: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव  निवासी यतिन्द्र पाटेल पिता रूमनाथ पटेल (28 वर्ष) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शेयर बाजार में फायदा दिलाने के नाम पर उससे फर्जी डीमैट अकाउंट खुलवाया. शुरुआत में कुछ लाभ दिलाकर झांसे में लेकर 18,56,899 रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर कोण्डागांव थाना में अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 420, 465, 467, 468, 471, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू की गई.

**साइबर सेल की टीम  द्वारा छान – बिन **

पलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर एएसपी रूपेश कुमार डाण्डे, एसडीओपी रूपेश कुमार और साइबर सेल प्रभारी डीएसपी सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में कोण्डागांव थाना और साइबर सेल के दो टीम द्वारा आरोपियों के पता करने  के लिए मध्यप्रदेश के गुना, होशंगाबाद, भोपाल और आसपास के जगहों पर लगातार तीन दिनों तक नाकाबंदी की गई. आरोपियों की जानकारी हासिल कर उनसे पूछताछ कर हिरासत मे ले लिया गया ।

इनका विशेष योगदान रहा?

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक गुलाब टण्डन, प्रधान आरक्षक देवार्चन सिदार, आरक्षक छेदीलाल नेताम, आरक्षक प्रभुराम नेताम एवं सायबर सेल कोण्डागांव से प्रधान आरक्षक लुमन भण्डारी, आरक्षक बिजू यादव का विशेष योगदान रहा.

* पुलिस द्वारा चारों आरोपी हुये गिरफ्तार*

चारों आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी  हैं. इनमें नर्मादापुरम निवासी सौरभ काबरे पिता विजय सिंह काबरे (25 वर्ष), भोपाल निवासी नितेश वर्मा पिता गोविन्द वर्मा (24 वर्ष), कुलदीप शिलावट पिता संतोष शिलावट (27 वर्ष), उदित शिलावट पिता संतोष शिलावट (30 वर्ष) शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button