छत्तीसगढ़

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे बढ़ते मलेरिया और डायरिया को लेकर हाई अलर्ट जारी

Cg News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बढ़ते मलेरिया और डायरिया को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। डायरिया और मलेरिया के अब तक 500 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, पंचायत ग्रमीण, नगर निगम को हाई अलर्ट जारी किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक डायरिया और 4 मलेरिया से हुई है। मलेरिया के 24 केस मिले हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर है, उनका सिम्स में इलाज चल रहा है। रतनपुर में सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं है। एक बेड पर 2-3 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 54 गांव मलेरिया के लिए अति संवेदनशील हैं।

Read more : BOB Personal Loan: बैंक ऑफ़ बड़ौदा से सिर्फ 5 मिनट में प्राप्त करे ₹50,000 से 10 लाख रुपये तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

रतनपुर में डायरिया बेकाबू

Cg News रतनपुर में डायरिया बेकाबू हो गया है। खूंटाघाट क्षेत्र के कंदई पारा में 31 और महामाया पारा में 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई। बढ़ते मरीजों की संख्या से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। एक बेड पर 2 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं कोटा में तीन और नए मलेरिया मरीजों की पुष्टि हुई।

 

 

Related Articles

Back to top button