छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: 30 जून तक उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार,आज इन जिलों मे यलो अलर्ट

Cg News छत्तीसगढ़ में आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग में हल्की से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 30 जून तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 172.5 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। कम बारिश के चलते प्रदेश के बांध 32 फीसदी ही भरे हैं।

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 230 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। नगरी में 90 मिलीमीटर, भाटापारा में 80, बलौदा बाजार, जगदलपुर, पाटन में 70, दोरनापाल, तोंगपाल, बस्तर, छिंदगढ़ में 60 मिलीमीटर, अंबिकापुर, छोटेडोंगर, गंगालूर, सुहेला में 50, जगरगुंडा, अकलतरा, भैरमगढ़, मानपुर, भोपालपटनम में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Read more : PM Vishwakarma Yojana 2024: इस योजना के तहत मिल रहे है 3 लाख रूपये लोन और 15 हजार रूपये, ऐसे करे आवेदन, पूरी जानकारी

प्रदेश में 110.2 मिली मीटर बारिश हुई

छत्तीसगढ़ में अब तक 110.2 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। 10 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। 19 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है, जबकि 5 जिले ऐसे हैं, जहां कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 172.5 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। इस हिसाब से अब तक 36 प्रतिशत बारिश कम हुई है।

30 जून तक उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार

Cg News मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और उससे लगे संभाग में 30 जून तक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button