CG news: 4 साल की बेटी की पानी के टंकी में गिरने से हुई मौत
CG news: 4 साल की बेटी की पानी के टंकी में गिरने से हुई मौत

CG news: 4 साल की बेटी की पानी के टंकी में गिरने से हुई मौत। यह हादसा ग्राम बेलदगी के भंडारपारा प्राइमरी स्कूल की है जहा पदस्थ शिक्षिका कलावती सिंह भी प्रशिक्षण लेने मंगलवार को पहुंची थी।साथ ही अपनी 4 साल की बेटी (ध्वनि ) को भी साथ ले गयी थी। तभी बच्ची खेलते खेलते डाइट परिसर में एक अंडरग्राउंड पानी टंकी बना हुआ है।टंकी की तरफ गयी और बच्ची का ध्यान न जाने की वजह से बच्ची टंकी में गिर गयी।
CG news: 4 साल की बेटी की पानी के टंकी में गिरने से हुई मौत
अब शिक्षिकाने देखा की बच्ची दिख नहीं रही है तभी उन्होंने देखा की बच्ची टंकी में गिरी हुई है जब तक बच्ची को बहार निकलते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी इस घटना को देखते हुए सभी घबराये हुए है। स्कूल के छात्र टंकी में उतर कर बच्ची को बहार निकला गया। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गया। लेकिन बच्ची अपना दम पहले ही तोड़ चुकी थी पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल ले गया है।



