छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: दो दिनों की झमाझम बारिश से छत्तीसगढ़ से MP जाने का रास्ता 14 घंटे से बंद, लोग हो रहे परेशान,इन जिलों मे बारिश का अलर्ट जारी 

Cg News छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। ​गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में गौरेला से अमरकंटक जाने वाली सड़क बह गई है। इसके चलते छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश रूट बंद हो गया है। इसके कारण आवागमन पिछले 14 घंटे से ठप है।

ऐसी स्थिति में सुरक्षित रहने के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोग समय रहते सुरक्षित कार्रवाई कर सकें।बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश से पेंड्रा में ज्वालेश्वर घाट में चुकतीपानी के पास सड़क बही है। नाले के ऊपर वैकल्पिक रूप से बनाया गया पुल भी बह गया है। वहीं बिलासपुर और जशपुर में सुबह से रुक-रुककर रिमझिम बरसात जारी है।

कोरबा में बूंदाबांदी के बाद धूप निकल गई है। रायपुर-दुर्ग में दोपहर बाद मौसम बदला है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। इससे पहले सुबह से तेज धूप के चलते उमस और गर्मी परेशान कर रही थी।

Read more : Milk Price Hike: महंगाई के बीच दूध के दामों में फिर आया उछाल, इतने रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी

मौसम विभाग ने आज भी 4 जिलों कांकेर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम, बेमेतरा के लिए ऑरेंज अलर्ट और अगले 3 घंटों में धमतरी, गरियाबंद, कोंडगांव, नारायणपुर और राजनांदगांव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

अब तक 23.5% बरसा पानी

पिछले 24 घंटे के दौरान राजिम में सबसे ज्यादा 150 मिलीमीटर बारिश हुई है। 15 जुलाई तक प्रदेश में 267.7 मिमी ही पानी बरस पाया है। 1 जून से अब तक 368.4 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी यानी प्रदेश में 27 फ़ीसदी बारिश कम हुई है। वहीं 12 जिलों में सामान्य बारिश और बाकी जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है।

Cg News मानसून सीजन का डेढ़ महीना पूरा हाे गया है अब तक कोटे की 23.5% बारिश ही हो पाई है। सीजन खत्म होने में अभी ढाई महीने हैं। कोटा पूरा होने के लिए 871.7 मिमी पानी और चाहिए। प्रदेश में मानसून में 1139.4 मिमी बारिश होती है।

Related Articles

Back to top button