Cg News: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जबरजस्त टक्कर कार चालक फरार, पुलिस आरोपी कि जाँच में जुटी!!

Cg News : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार से सड़क हादसा का शिकार हुआ। आज फिर बिलासपुर सकरी के निवासी बाइक सवार रात 11 बजे अपने घर कि तरफ वापिस आ रहा था। तभी अचानक सकरी शांतिनगर के पास कार चालक ने पीछे से उसे ठोकर मार दी। ठोकर इतना जबरजस्त था कि बाइक सवार की हास्पिटल पहुंचने के पहले ही मौत हो गयी।
Read more:Bulandshahr News: महिंद्रा के शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक…
**पुलिस के जानकारी अनुसार **
सकरी के निवासी लक्ष्मण पिता उदर राम प्रजापति (35) गुरुवार रात को हाफा पारिवारिक कार्य से गया था। रात लगभग 11 बजे लक्ष्मण चक्रधारी बाइक सीजी 10 एनबी 5208 से शांति नगर सकरी के पास पहुंचा था। इसी दौरान पीछे से आ रही कार क्रमांक 13 एपी 3378 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लक्ष्मण चक्रधारी को पीछे से टक्कर मारते हुए भाग गया।
Read more :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला
*112 कि टीम के द्वारा *
Cg News : घटना कि सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायल लक्ष्मण चक्रधारी को लेकर उपचार के लिए सिस पहुंची तो पता चला घायल की मृत्यु हो चुकी है। सकरी पुलिस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी कि तलाश में जुट गयीं है।