छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में नाबालिग युवक ने दिया घटना को बड़ा अंजाम, इलाके में मंची हड़कंप

Cg News :  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बार फिर से नाबालिग आरोपी ने दिया घटना को बड़ा अंजाम, इतवारी बाजार में देर रात एक नाबालिग ने एक युवक की चाकू से वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना  मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत घोषित कर जांच में जुट गई है।

Read more:Oppo की वाट लगाने आया Infinix का धांसू स्मार्टफोन,देखे किलर लुक और कैमरे का कमाल

“””पुलिस के बयान से पता चला “”

इतवारी बाजार के पास शनिवार की रात कोष्टापारा निवासी रोशन पटेल नामक युवक को किसी बहस पर एक नाबालिग ने चाकू  वार कर  घायल कर दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल रोशन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही घायल युवक की मौत हो गई. मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.

Read more:कंटाप लुक और मस्तमौला फीचर्स वाले Realme Smartphone की क़्वालिटी से Vivo के छूटे पसीने

**पुलिस की कार्यवाही के दौरान  मिली सफलता **

Cg News :  पुलिस को कार्यवाही के दौरान मिली बड़ी सफलता. नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जाँच – पड़ताल में जुट गयीं है।

 

Related Articles

Back to top button