छत्तीसगढ़

Cg News: कांग्रेस नेता ने 3 साल तक CHO से किया दुष्कर्म,SP ने किया सस्पेंड

Cg News छत्तीसगढ़ के महासमुंद में जिले में कांग्रेस नेता पर CHO (चीफ हेल्थ ऑफिसर) से दुष्कर्म का आरोप है। पीड़िता जब थाने पहुंची तो थाना प्रभारी ने FIR भी नहीं लिखी। इसके बाद SP तक शिकायत पहुंची तो थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया।

TI पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने आनन-फानन में पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी नेता उत्तम राणा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बागबाहरा जनपद पंचायत में सभापति है और कोमाखान क्षेत्र में अपनी पैठ रखता है।

3 सालों से कर रहा था शारीरिक शोषण

जानकारी के मुताबिक, 32 साल के उत्तम राणा ने युवती को शादी का झांसा दिया था। महासमुंद जिले में चीफ हेल्थ ऑफिसर युवती से कोमाखान के उत्तम की पहचान हुई थी इसके बाद से वह 3 सालों तक दुष्कर्म करता रहा। आरोपी ने खुद की शादी होने की बात भी छिपाई थी।

Read more : Raigarh News: रायगढ़ और किरोड़ीमल के बीच मे पटरी से उतरी ट्रेन, कई घंटे से यात्री हुए परेशान

शादीशुदा होने की भनक लगी तो पहुंची थाने

आरोपी कांग्रेस नेता की शादी 3 साल पहले यानी 2021 में ही हो चुकी थी। पीड़िता को जब पता चला कि युवक शादीशुदा है तो वह 10 जुलाई को कोमाखान थाने पहुंची थी। पीड़िता का आरोप है कि थाने के पुलिसकर्मियों ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की और उसे बैठाए रखा।

थाना प्रभारी ने पीड़िता को बाद में आने कहा

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कांग्रेस नेता उत्तम राणा के खिलाफ एफआईआर करने से पुलिसकर्मी बच रहे थे। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने के टीआई से भी की लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई।​​​​​​​ थाना प्रभारी ने पीड़िता को बाद में आने को कह दिया। न्याय न मिलता देख पीड़िता किसी तरह SP कार्यालय पहुंची। युवती ने SP आशुतोष सिंह तक अपनी आपबीती पहुंचाई।

Read more : Anant Ambani-Radhika की ग्रैंड वेडिंग में पति संग पहुंची देशी गर्ल,देखे क्या लगाएगी तड़का

नए कानून के तहत कार्रवाई, भेजा गया जेल

Cg News SP ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पहले तो कोमाखान थाना प्रभारी शैलेन्द्र नाग को सस्पेंड किया। इसके बाद पीड़िता की FIR दर्ज कराने के निर्देश भी दिए। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी कांग्रेस नेता उत्तम राणा को नए महिला कानून की धारा 64 (2) M, 331, 115 (2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया

Related Articles

Back to top button