"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: भिलाई मे एक युवक ने घटना को दिया अंजाम जिसे सुन आपकी रूह कांप जाएगी, पुलिस युवक कि तलाश मे जुटी ..
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: भिलाई मे एक युवक ने घटना को दिया अंजाम जिसे सुन आपकी रूह कांप जाएगी, पुलिस युवक कि तलाश मे जुटी ..

Cg News :  भिलाई मे एक ऐसी घटना हुयी जिसे सुन आपकी रूँह कांप जाएगी । 9जुलाई आज रुआबांधा बस्ती में एक मामला सामने आया। सीसी टीवी फूटेज से पता चला की दुर्गेश यादव के घर की गर्भवती गाय को मोहल्ले के ही एक युवक ने करीब 1बजे रात चाकू मार कर किया वार । युवक रमाशंकर उम्र 27वर्ष पहले भी कई अपराधों में अंजाम दे चूका है

Read more:Cg News: कांकेर पुलिस को को मिली सफलता 01 महिला माओवादि के शव सहित हथियार एवं नक्सल सामग्री बरामद

**गाय के मालिक ने कहा **

गाय के मालिक ने  बताया कि जब वह सुबह गाय के पेट पर चाकू फंसा हुआ देखा तो उसने तत्काल इसकी सूचना भिलाई नगर थाना में दी और वैटनरी डॉक्टर को बुलाया। पुलिस और डॉक्टर के पहुंचने के बाद गाय के पेट से चाकू बहुत मुश्किल से निकाला गया।

Read more:Tata का कारोबार ख़त्म कर देंगी Toyota की ये दमदार कार, लक्ज़री फीचर्स और धाकड़ इंजन के साथ देखे कीमत

इधर घटना की खबर लगते ही भाजयुमो पश्चिम मंडल अध्यक्ष रोहित तिवारी सहित हिन्दूवादी संगठन के लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस के सामने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
**थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया **
Cg News : थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि गाय के मालिक की रिपोर्ट पर भारतीय न्यास संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी पुलिस की हिरासत मे सलाखों के पीछे होगा।

Related Articles

Back to top button