"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: कांकेर पुलिस को को मिली सफलता 01 महिला माओवादि के शव सहित हथियार एवं नक्सल सामग्री बरामद
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: कांकेर पुलिस को को मिली सफलता 01 महिला माओवादि के शव सहित हथियार एवं नक्सल सामग्री बरामद

 

⚫️ दिनांक 09.07.2024 को *जिला कांकेर* के थाना छोटेबेठिया के ग्राम बिनागुन्डा (थाना से 12 किमी. पूर्व दक्षिण दिशा) के जंगल में कांकेर DRG और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़।

⚫️ मुठभेड़ पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर अब तक कुल 01 महिला माओवादि के शव एवं 01 नग .303 रायफल, 01 नग .315 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।

⚫️ संयुक्त ऑपरेशन में कांकेर DRG /Bastar Fighters एवं बीएसएफ 30 & 94 वीं वाहिनी का बल शामिल ।

⚫️ सभी जवान सुरक्षित है।

⚫️ सर्च अभियान जारी है।

⚫️ प्राथमिक शिनाख्ती कार्यवाही के आधार पर मुठभेड़ में मारे गए महिला माओवादि PLGA कंपनी नंबर 5 का पाया गया l विस्तृत रूप से शिनाख्ती कार्यवाही सुरक्षा बलों के कैंप वापसी उपरांत की जावेगी ।

⚫️ विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।

Related Articles

Back to top button