"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, कई यात्री हुए घायल...
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, कई यात्री हुए घायल…

Cg News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से रेणुकूट तक जाने वाली यात्री बस की सड़क दुर्घटना, अंबिकापुर -बनारस राजमार्ग पर वाड्रफनगर के फुलीडूमर घाट में आज सुबह अनियंत्रित बस पलट गई। दुर्घटना में 10 -12 यात्रियों को मामूली चोट आई है। सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है। बस के एक ओर का ब्रेक जाम हो जाने के कारण दुर्घटना की बात कही जा रही है।

*अंबिकापुर से रेणुकूट तक जाने वाली यात्री बस की घटना *

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर से रेणुकूट तक जाने वाली यात्री बस निर्धारित समय पर अंबिकापुर से रवाना होकर सुबह सात बजे वाड्रफनगर पहुंची थी। वाड्रफनगर से यात्रियों को लेने के बाद बस रेणुकूट के लिए रवाना हुई थी। उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे बलरामपुर जिले के फुलीडूमर घाट के पास चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया। घाट से नीचे उतरने के दौरान अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना से यात्रियों में  हड़कंप मच गई। 

Read more:Samsung को पुराने दिन याद दिलाने आया Vivo Y17S स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ देखिए कीमत

वाड्रफनगर से यात्रियों के बैठने के पश्चात बस रेणुकूट के लिए निकली। उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे बलरामपुर जिले के फुलीडूमर घाट के समीप चालकने का बस पर से नियंत्रण खो दिया । घाट से नीचे उतरने के दौरान अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना से यात्रियों में काफी हड़कंप मच गई।

”’ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर यात्रियो की बचायी जान ”

स्लीपर बस में फसे यात्रियों को  दुर्घटनास्थल के समीप रहने वाले ग्रामीणों के लोगो ने तुरंत बस के ऊपर हिस्से पर चढ़कर खिड़कियों का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना के समय बस की चाल काफी धीमी थी। इस वजह से ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी घायलों के उपचार की व्यवस्था कराई गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की गति अधिक होने पर ज्यादा नुकसान हो  था। बस का ब्रेक जाम होने के कारण इसके अनियंत्रित होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुटी है ।

Related Articles

Back to top button