छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ मे 2018 से लंबित सेवानिवृत्त व दिवंगत अधिकारियों-कर्मचारियों की ग्रेच्युटी -एरियर्स का हुआ भुगतान, उप मुख्यमंत्री साव के प्रति लाभार्थियों ने ऐसे जताया आभार? 

Cg News:  छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने भिलाई नगर निगम के सेवानिवृत्त व दिवंगत अधिकारियों-कर्मचारियों की ग्रेच्युटी के वर्ष 2018 से भुगतान नहीं होने की बात संज्ञान में आते ही उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया था। जिसके तहत वर्षों से लंबित जीपीएफ/सीपीएफ, अवकाश नगदीकरण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और एरियर्स का भुगतान अधिकारियों-कर्मचारियों को किया गया है। सेवानिवृत्त कार्मिकों तथा मृत अधिकारियों-कर्मचारियों के परिजनों ने इस पर खुशी जताते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति आभार जताया. और मुलाकात कर उनको धन्यवाद दिया।

Read  More:Raigarh News: डीईओ ने ली सभी संकुलों की विभागीय समीक्षा बैठक

कुल इतनी राशि का भुगतान हुआ है?

विगत 3 अप्रैल को राज्य शासन द्वारा अनुमति प्रदान किए जाने के दो दिनों के भीतर ही 300 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के खातों में 15 करोड़ रुपए अंतरित कर दी गई है।

किन-किन मदों में  कितना हुआ भुगतान ?

ग्रेच्युटी, जीपीएफ/सीपीएफ, अवकाश नगदीकरण, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और एरियर्स में भुगतान हुआ है
जिसमें उप मुख्यमंत्री साव के अनुमोदन के बाद राज्य शासन ने ग्रेच्युटी के भुगतान के लिए संचित निधि से 10 करोड़ 85 लाख 36 हजार रुपए तथा जीपीएफ/सीपीएफ एवं अवकाश नगदीकरण के भुगतान के लिए लीज फ्री-होल्ड की राशि से चार करोड़ 36 लाख 38 हजार रुपए के भुगतान की अनुमति भिलाई नगर निगम को दी है।

इस निर्णय के पीछे किसका प्रमुख योगदान रहा?

उप मुख्यमंत्री अरुण साव की पहल और निर्देश के चलते यह भुगतान संभव हुआ।

उप मुख्यमंत्री साव के प्रति लाभार्थियों ने कैसे जताया आभार?

कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर धन्यवाद व्यक्त किया और उनका अभिनंदन किया। साथ ही स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ तथा छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि आपकी संवेदनशील पहल और नेतृत्व से ही आज सैकड़ों परिवारों के बीच बहुत ही सुखद क्षण आया है। अनेक उदास परिवारों में बड़े दिनों बाद खुशियाँ छायी है। हम सभी परिवारों की ओर से इस पर खुशी जताते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।

Related Articles

Back to top button