Cg News: भारी वाहनों कि बढ़ी समस्या ,ओवरलोड गाड़ियों का कटा चालान, जानिये वसूली कि राशि ??
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2024/07/08_07_2024-action_on_overloaded_vehicles-2.jpg)
Cg News: सड़को मे चल रहे भारी वाहनों पर ओवर लोड के खिलाफ आरटीओ ने जंग छेड़ दिया है। दो दिन में कार्रवाई करने के दौरान 10 ओवहरलोड वाहनों से चार लाख छह हजार 500 रूपये जुर्माना वसूला गया। सड़को पर भारी वाहनों की वजह से जहां आमजनता परेशान हैं, साथ ही साथ छोटे वाहन चालकों भी दिक्क़ते आ जाती है वहीं सड़क की स्थिति भी दिन- दिन खराब होते जा रही है। जिसका नतीजा बड़े बड़े गड्ढे हो जाना।
**..आरटीओ इंस्पेक्टर सीके साहू..**
जिले में आये दिन बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं प्रदूषण की रोकथाम के लिए आरटीओ इंस्पेक्टर सीके साहू की निर्देशानुसार से उडनदस्ता टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के साथ जब्त किया। इन पर पाबंदी लगाने कि तैयरी जोरो -सोरो से जारी है । इसी कड़ी में कार्रवाई करने के साथ जब्ती भी किया जा रहा है ।
आरटीओ ऑफिसर द्वारा वाहन चालकों को दी गयी चेतावनी…
Cg News :गाड़ी मे ज्यादा दबाव ना पड़े उतना सामान रखे,तिरपाल ढक कर चलने, ओवरलोड न करने, शराब पी कर वाहन न चलाने एवं परिवहन नियमों का नियमपूर्वक से पालन करने की भी समझाइश दी गई। इसके साथ ही बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना परमिट, बिना तिरपाल ढके वाहनों, दुकान- ढाबे व सड़क किनारे- नो पार्किंग एरिया में कभी भी गाड़ी ना खड़ा करे , शराब पीकर कर चलने वाले वाहन चालकों, ओवरलोड वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई जारी करने कहा है। दिये गये गयी नियम का उलंघन करते पाये गये तो वाहन चालक पर सख्त कार्यवाही तथा आर.टी.ओ द्वारा मांगी गयी रकमका भुगतान करना पड़ेगा।