"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG News: बीजेपी में बागियों पर एक्शन शुरू, 27 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित...
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG News: बीजेपी में बागियों पर एक्शन शुरू, 27 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित…

CG News छत्तीसगढ़ पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। कई ऐसे नेता हैं, जो पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा में भी कई ऐसे नेता जो नाराजगी की वजह पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं। इन लोगों पर अब कार्रवाई भी शुरू हो गई है। भाजपा ने बिलासपुर जिले में 26 नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने सभी को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

CG Newsमिली जानकारी के अनुसार ये सभी जिले के नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश इकाई को इसकी शिकायत के बाद सभी को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि बिलासपुर नगर निगम में मेयर के लिए भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी और कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक के बीच सीधा मुकाबला होगा। 11 फरवरी को नगर निगम के 509 मतदान केंद्रों में 2 लाख 51 हजार 322 पुरुष, 2 लाख 54 हजार 771 महिला और 69 अन्य सहित कुल 5 लाख 6 हजार 162 मतदाता अपना मेयर चुनने ईवीएम में वोट डालेंगे।

Related Articles

Back to top button