Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG News: नदी में प्लास्टिक की थैले में मिला युवती का कटा सिर, कलाई और पंजा, जांच में जुटी पुलिस….

CG News: कोरबा: जिले के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप हाउस झोपड़ी पारा स्थित श्मशान घाट के पास हसदेव नदी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मछली पकड़ रहे कुछ छोटे बच्चों को बहते हुए एक प्लास्टिक का थैला मिला। बच्चों ने जिज्ञासा के चलते उस थैले को बाहर निकाला, जिसमें मानव सिर पाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। थैले की जांच के दौरान उसमें बड़े-बड़े बालों वाला मानव सिर, एक कलाई का हिस्सा और पंजा मिला। इन अवशेषों को काले-मैरून रंग की कथरी या गद्दे के कवर में लपेटा गया था। इसके साथ गुलाबी रंग का एक टॉप और एक समीज भी पाया गया, जिसमें “Lovely Earth Tones” लिखा था। कपड़ों के टैग पर “ATHIYA” अंकित था।प दृष्टया यह हत्या लगभग डेढ़ से दो माह पुरानी प्रतीत होती है। पुलिस अब आसपास के जिलों कोरिया, महेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरबा में पिछले चार-पांच महीनों के भीतर दर्ज गुमशुदगी के मामलों की छानबीन कर रही है। खासतौर पर उन मामलों पर ध्यान दिया जा रहा है, जिनमें महिलाओं का अब तक पता नहीं चल सका है।

 

कोरबा पुलिस ने कपड़ों और अन्य सुरागों के आधार पर महिला की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस का मानना है कि अगर मृतका की पहचान हो जाती है, तो अपराधी तक पहुंचने में आसानी होगी। इस मामले में जांच तेज कर दी गई है, ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाई जा सके।

 

यह घटना कहां हुई?

यह घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई।

थैले में क्या मिला?

प्लास्टिक के थैले में मानव सिर, कलाई का हिस्सा, पंजा और कपड़े मिले।

पुलिस जांच कैसे कर रही है?

CG Newsपुलिस आसपास के जिलों के गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है और कपड़ों के टैग व अन्य सुरागों के आधार पर पहचान की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button