"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – 10 जुलाई से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

10 जुलाई से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर

कोरिया 08 जुलाई 2024

जिले में आमजनों की समस्या का त्वरित निराकरण के लिए जन समस्या का निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सामान्य प्रशासन एवं जन शिकायत निवारण, विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में जनसमस्या निवारण शिविर के सफल संचालन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को नोडल अधिकारी एवं बैकुंठपुर व सोनहत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कैलेण्डर वर्ष 2024 जारी की गई है। यह शिविर 10 जुलाई से 27 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। इन शिविरों में 150 से अधिक ग्राम पंचायत शामिल होंगे।

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के पटना में 10 जुलाई, नगर में 8 अगस्त, मनसुख में 11 सितम्बर, कुड़ेली में 8 नवम्बर, जमगहना में 27 दिसम्बर इसी तरह सोनहत विकासखण्ड के भैसवार में 19 जुलाई, रामगढ़ में 23 अगस्त, सोनहत में 30 अक्टूबर, कटगोड़ी में 21 नवम्बर, रजौली में 12 दिसम्बर, खड़गवां जनपद के ग्राम गणेशपुर में 27 सितम्बर तथा पोड़ी में 18 अक्टूबर 2024 को शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

बता दें शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए ग्रामीण जनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ उठाने में किसी तरह की कठिनाई ग्रामीणजनों को हो रही हो, तो उसका समाधान भी शिविर स्थल पर ही किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से प्रशासन को यह पता लगाने में भी आसानी होगी कि क्षेत्र में प्रमुख समस्याओं कौन-कौन से है ताकि उन समस्याओं, शिकायतों का विश्लेषण कर उसका समुचित निराकरण हो सके। शिविर में आवेदन पत्र प्राप्त करने तथा आवेदन पत्रों का निराकरण की समीक्षा की जाएगी। शिविर स्थल में सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीणों, हितग्राहियों की समस्या, मांग अथवा शिकायत का निराकरण त्वरित और सक्षम ढंग से हो सके। जनपद पंचायतों के सीईओ ने ग्राम कोटवारों को गांव में व आसपास के साप्ताहिक हाट-बाजारों में मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button