छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी मे पड़ा IT रेड, कई निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारो समेत इन बड़े कारोबारियों के ठिकानों मे दी गई दबिश…

CG News छत्तीसगढ़ की राजधानी रा.पुर में कई जगहों पर IT ने छापा मारा है. अमलीडीह के लास विस्ता में IT की दबिश पड़ी है. बताया जा रहा है कि लास विस्ता के बंगला नंबर 128 में IT की रेड पड़ी है. IT के अधिकारी सुबह 5.30 बजे से कार्रवाई कर रहे हैं. शहर की कई निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारो समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है. RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर पर भी छापापड़ा है.

Read more Bharat Mobility Global Expo: आज से शुरू हो रहा Auto Expo, PM मोदी करेंगे उद्घाटन…

Related Articles

Back to top button