छत्तीसगढ़

Cg News: छत्तीसगढ़ मे IED तलाशने पुलिस ने शुरू किया अभियान,विस्फोटक का पता बताने पर मिलेगा 5000 रु का इनाम

Cg News नारायणपुर: छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों में नक्सलवाद के खात्मे के लिए अभियान तेज़ी से चल रहा है। केंद्र सरकार की मंशा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों के खिलाफ लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर लाया जाए। छत्तीसगढ़ की बात करें तो साल 2024 में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी सफलताएं हासिल कीं।हालांकि, इसी वर्ष की शुरुआत में बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में हुए आईईडी विस्फोट ने पुलिस को गहरा आघात पहुंचाया। इस हमले में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के आठ जवान शहीद हो गए, साथ ही एक आम नागरिक की भी जान चली गई।

आईईडी बनी बड़ी चुनौती
हालांकि नक्सलियों के खिलाफ सीधी मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है, लेकिन बस्तर क्षेत्र के जंगलों और सड़कों पर बिछाए गए आईईडी सुरक्षाबलों के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं। पुलिस ने इन विस्फोटकों का पता लगाने के लिए सघन अभियान शुरू किया है, लेकिन इनका खतरा अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

Read more : HMPV NEWS: कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में अबतक सामने आये 16 केस,यहाँ 10 महीने का बच्चा हुआ पॉजिटिव

Cg News बस्तर पुलिस ने इन खतरनाक आईईडी का पता लगाने के लिए अब आम जनता की मदद लेने का फैसला किया है। पुलिस ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति जंगलों या रास्तों में बिछाए गए आईईडी की जानकारी देगा, उसे 5,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।  ऐसे व्यक्तियों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

 

Related Articles

Back to top button