"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: छत्तीसगढ़ राजधानी के VIP रोड पर बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ राजधानी के VIP रोड पर बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल

Cg News रायपुर: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित वीआईपी रोड स्थित अविनाश एलिगेंस कॉम्प्लेक्स में हादसा हुआ है। यहां, निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की सेंटरिंग गिर गई। इस हादसे में 10 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे। सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर रायपुर के ही VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई है। दोनों मजदूरों के मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से की गई है। बताया जा रहा कि बहुमंजिला इमारत में प्लास्टर करने की तियारी की जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।

Read more : Bandhan MF: बंधन म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की नई स्कीम, 1,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश…

8 मजदूरों का इलाज जारी
Cg News: वहीं बताया गया कि, रायपुर के VIP रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंशल कॉम्प्लेक्स की सेंटिंग गिरने से दबे 10 मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर रायपुर के ही VY और तेलीबांधा इलाके के V केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान दो मजदूरों रामदास और रहमत खान की मौत हो गई है। वहीं 8 मजदूरों का इलाज अब भी जारी है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button