Cg News: आत्मसमर्पण किए नक्सली युवक को मौत के घाट उतारा, लोगो मे मंची हड़कंप… जानिये पूरी घटना
Cg News: सुकमा मे नक्सलियों ने दिलदहला देने वाला खतरनाक कांड किया अपने ही दोस्त को काट फेका , मृतक बारसे मासा ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आत्मसमर्पण किया था, विगत कुछ दिनों से वह सुकमा जिले के अपने पैतृक गृह ग्राम सुन्नपेंटा में रह रहा था।
** किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्य द्वारा **
जानकारी के अनुसार पता चला है कि किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्य बारसे मासा पर 4 लाख रुपए की इनाम रखा गया था। यह करीब 3 मुठभेड़ों में शामिल रह चुका था। इस पर कई थानों में मामले भी दर्ज थे। सरेंडर के बाद बारसे मासा किस्टाराम इलाके के अपने गांव सनमपेंटा पहुंचा हुआ था।
Read more:दिव्या दत्ता ने कहा कि वह प्यार और साथ के लिए तैयार हैं, लेकिन शादी उनके कार्ड पर नहीं है
नक्सलियों द्वारा नुकेले औजार से वार
जब उनको पता चला कि वह आने वाला है यह खबर सुनते ही नक्सलियों ने नुकेले हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी नक्सल ऑप्स निखिल राखेचा बताया कि किष्टाराम थाना क्षेत्र के ग्राम सनमपेंटा में कल शाम आत्मसमर्पित नक्सली बारसे मासा की नक्सली संगठन द्वारा हत्या कर दी है।
Read more:सिंपल लुक में छाईं अनंत की होने वाली दुल्हन राधिका, की गृह-शांति पूजा
माओवादी को पता चलते ही वो तुरंत गांव कि और प्रस्थान करने लगे । गाँव पहुंचकर सवे बारसे मासा को किडनैप कर जंगल ले गये वहां ले जाने के बाद माओवादियों ने उसकी गला मे तेज धार औजार रखकर गले को काट फेका । माओवादियों ने मृतक को गद्दार बताते हुए पुलिस के साथ काम करने का आरोप लगाया है। जिसके लिए उसे मौत की सजा देने की बात कही जा रही है।
**पुलिस जाँच पड़ताल जुटी **
Cg News: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या की जानकारी मिली है। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में छान -बिन चालू कर दी है। । पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच जुट गयी है।