Cg News: छत्तीसगढ़ मे बड़ा सड़क हादसा, 3 लोगों की गयी जान
Cg News जशपुर 1 जनवरी 2025। नए साल के पहली सुबह छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है,बताया जा रहा है कि बाईक ने खड़ी ट्रक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी इस हादसे में बाईक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा घटना तपकरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,जहां बीते रात्रि करीब 10 : 30 बजे चार युवक एक ही बाईक में सवार होकर नए साल की पार्टी मना कर वापस घर लौट रहे थे,उसी दौरान तपकरा लवाकेरा स्टेट हाईवे के समड़मा गांव के पास बाईक खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मारते हुए ट्रक के नीचे घुस गई,जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए, नए वर्ष के पहले दिन भीषण हादसे तीन लोगों के मौत से पूरा क्षेत्र गमगीन है,वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हॉल है।
Read more : TRAI: मोबाइल यूजर्स को सस्ते रिचार्ज का तोहफा, TRAI का नियम जल्द होगा लागू…
Cg News इस भीषण दुर्घटना में बाईक सवार तीन युवक एलेंस तिर्की उम्र 18 वर्ष खरीबहार,दीपसन टोप्पो उम्र 18 वर्ष बांसाझाल और रोहित चौहान उम्र 17 वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक आदित्य बड़ा उम्र 18 वर्ष बांसाझाल गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।