Cg News: छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग..देखे लिस्ट

Cg News रायपुर 30 दिसंबर 2024। राज्य सरकार ने 13 एडिश्नल एसपी के तबादले किये हैं। श्वेता श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक रेल बनाया गया है। वहीं पंकज चंद्रा को एडिश्नर एसपी पीएचक्यू से कोरबा बटालियन भेजा गया है। वहीं जयप्रकाश बढ़ई असिस्टेंट कमांडेंट दुर्ग, रमा पेटल असिस्टेंट कमांडेंट माना, हरीश यादव को एडिश्नल एसपी सक्ती, जयंत वैष्णव को एडिश्नल एसपी एसटीएफ बघेरा, विवेक शुक्ला को एएसपी अटल नगर बनाया गया है।
Read more : CG Local Language: छत्तीसगढ़ CM का ऐलान, 16 बोलियों में तैयार किया जाएगा प्रदेश में नया पाठ्यक्रम…
Cg News वहीं राकेश कुमार कुर्रे को एएसपी पखांजूर, नीतीश कुमार ठाकुर को एएसपी कोरबा, प्रशांत शुक्ला को एएसपी ट्रैफिक रायपुर, पंकज पटेल को एएसपी कोरिया, नेंहा वर्मा को जोनल पुलिस अधीक्षक बस्तर, और उदयन बेहार को एएसपी ट्रैफिक जांजगीर बनाया गया है।



