Cg News: छत्तीसगढ़ में इन जिलों में बारिश हुई शुरू, राजधानी सहित कई जिलों में मौसम बदला

Cg News छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। बैंकुठपुर, कवर्धा में पिछले काफी वक्त से जहां बारिश हो रही है, वहीं बस्तर के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था कि प्रदेश में 28 दिसंबर के बाद मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है।
जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के बोड़ला व कुकदूर इलाके मे जमकर बारिश हो रही है। पिछले दो घंटे से जमकर बारिश हो रही है।बारिश की वजह से मौसम सर्द हो गया है। वहीं बैंकुठपुर में भई बारिश हुई है। चिरमिरी, बैकुंठपुर में मौसम के बदलाव के बाद प्रदेश में ठंडक बढ़ने वाली है। दरअसल बैंकुठपुर में पिछले दो दिनों ने बादलों की लुकाछिपी जारी थी, आज बारिश शुरू हो गयी है।
Read more : Cg News: ट्रक-कार की टक्कर से लगी भीषण आग, 4 युवक जिंदा जले, ऐसे हुआ हादसा
Cg News मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है, और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ़ है, जिसकी धुरी औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, जो मोटे तौर पर देशांतर 68° पूर्व से अक्षांश 17° उत्तर के उत्तर में बनी हुई है।



