छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ मे 1 जनवरी से बंद हो जाएगी धान की खरीदी,पढ़े पूरी जानकारी

Cg News समय रहते यदि धान का उठाव उपार्जन केंद्रों से नहीं हुआ तो जिले में चल रहे समर्थन मूल्य धान की खरीदी को बंद करने की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से समिति प्रबंधकों ने कलेक्टर को दी है। दरअसल छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने शुक्रवार को अपर कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग व शिकायत रखी है।

संघ के जिलाध्यक्ष नरेश नेताम ने कहा कि, जिले के लगभग सभी धान खरीदी केंद्रों में बंपर लिमिट से चार से पांच गुना धान के खरीदी हो चुकी है जबकि इसके एवज में उठाव कुल खरीदी का केवल 16% ही अब तक हो पाया है। यदि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में खरीदी केंद्रों में बड़ी समस्या होने की संभावना है।

Read more : रेलवे का बड़ा फैसला, 1 जनवरी से लागू होगा ट्रेनों का नया शेड्यूल..

वहीं समिति प्रबंधकों ने अपनी बात रखते यह भी कहा है कि, इन दिनों मौसम की आंख-मिचौली चल रही है। जिससे उपार्जन केंद्रों में डंप धान को काफी नुकसान भी हो रहा है। वही इल्ली, चूहा और कीड़े लगने की समिति को इसका सीधा नुकसान हो रहा हैं।

Cg News समिति प्रबंधकों ने यह भी कहा है कि, डंप धान में कीट पतंगे लगे और सुखत की स्थिति में समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ज्ञात हो कि, समिति कर्मचारी संघ ने 11 दिसंबर को भी अपनी मांगों को लेकर इसी तरह का विज्ञापन दिया था बहुत ज्योतिष के कोई उचित कार्रवाई नहीं होने के चलते बंपर लिमिट का आंकड़ा लगातार उपार्जन केंद्रों में बढ़ता जा रहा।यदि उठाओ नहीं हुआ तो 1 जनवरी 2025 से धान की खरीदी जिले के सभी 67 केंद्रों में एक साथ बंद करने का लेख ज्ञापन में किया गया है। इस मौके पर मधु बघेल, वीरेंद्र नायक,रेणुका पाल सहित बड़ी संया में समितियों से जुड़े कमर्चारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button