छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ मे बारिश के लिए मौसम विभाग ने जताई संभावना,छाय रहेंगे बादल

Cg News रायपुर: देश के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है ​तो कही कपकपी ठंड से लोग परेशान हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। दिसंबर के महीने में सर्दी और ठंड की वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। वहीं कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां ठंड के साथ साथ कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) समुद्र से धीरे-धीरे सतह की ओर बढ़ रहा है। आज ये उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा। जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ेगा। समुद्र से आ रही नमी की वजह से यहां बारिश की संभावना बनी हुई है।

Read more : Wheat Price Hike:आटे की कीमतों में आई भारी उछाल,लोग परेशान,जानें क्या है ताजा दाम

Cg News मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले चार से पांच दिनों तक रात के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। 28 दिसंबर के बाद तेज ठंड पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button