छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी फिर से आंदोलन के मूड मे, चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था

Cg News रायपुरः  छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग में संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मचारी एक बार फिर अब आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं। आंदोलन की रुपरेखा तैयार करने के लिए अब छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एच.एम कर्मचारी राजधानी रायपुर में लगातार बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के अलावा जिला और ब्लॉक स्तर से पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कभी भी स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मी हड़ताल पर जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो सकती है।

बता दें कि प्रदेश के संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण तथा लंबे समय से लंबित 27% वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। संगठन के पदाधिकारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय नेताओं और जिम्मेदारों को आवेदन दिए थे। नई सरकार के गठन के बाद भी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, वित्त मंत्री, सांसद, विधायकों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार आवेदन और ज्ञापन सौंपकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। मांगों पर कहीं से कई सुनवाई नहीं होने पर अब ये कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन की राह पर जाने की मंशा बना रहे हैं।

Read more : Maruti Dzire Bookings:,हर दिन बुक हो रही 1 हजार से ज्यादा मारुती की ये गाड़ियां, जाने डिटेल्स

Cg News बता दें कि छत्तीसगढ़ संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने बीतें दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। कर्मियों ने मंत्री को बताया था कि तमिलनाडु और मणिपुर में एनएचएम संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया गया है। हालांकि सरकार की ओर से इस पर अभी तक कोई पहल नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button