ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, वेतन भी मिलेगा बढ़िया
Cg News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC लेकर आई है। कई पदों पर वैकेंसी. जिसमें सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर, और प्लाटून कमांडर सहित कई पद शामिल हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर तय की गई है।
Read More:अब Aadhaar Card से पेमेंट करना और भी आसान! जानें कैसे मिलेगा AEPS की सुविधा का लाभ
कुल इतने पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती के माध्यम से कुल 341 पदों पर बहाली की जानी हैं। जिसमें सूबेदार के 19 पद, सब-इंस्पेक्टर के 278 पद, सब-इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) के 11 पद, प्लाटून कमांडर के 14 पद, सब-इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) के 4 पद, सब-इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1 पद शामिल हैं। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 5 पद, सब-इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम) के 9 पद भी शामिल हैं।
इन चरणों में होगी परीक्षा..??
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) शामिल है। इसके अलावा इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
क्या होंगी योग्यताएं
इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो सूबेदार के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही सब-इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच), और प्लाटून कमांडर के लिए भी ग्रेजुएट की डिग्री चाहिए। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) साथ ही सब-इंस्पेक्टर (डॉक्यूमेंट्स अंडर क्वेश्चन) के लिए भी ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए। लेकिन मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय होना अनिवार्य है। सब-इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) और सब-इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम) के लिए BCA या B.Sc. (कंप्यूटर) की डिग्री होनी चाहिए। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से देखा जा सकता है