छत्तीसगढ़

Cg News: छत्तीसगढ़ में आज इतने लाख शिक्षक हड़ताल पर, जाने क्या?? है उनकी प्रमुख 5 सूत्रीय मांगे

Cg News:  छत्तीसगढ़ में 24 अक्टूबर यानि आज करीब 1 लाख 80 हजार शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, समयमान, पदोन्नति, पेंशन समेत अपनी मांगों को लेकर शिक्षक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं शिक्षकों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने से स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है। कई स्कूलों में सुबह से ही छुट्टी दे दी गई है।

Read More:BSNL 5G को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, लॉन्च की इतने नई सर्विस,..मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी .

पुरानी सेवा को शून्य किये जाने से शिक्षको की बड़ी नाराज़गी..*

शिक्षकों का कहना है कि:- वेतन विसंगति को दूर करने की बात मोदी गारंटी में वर्तमान सरकार ने खुद अपने संकल्प पत्र में लिखा है। ऐसे में अपनी इन्ही मांगो को लेकर प्रदेश के शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के शिक्षकों में संविलियन के बाद उनकी वर्षो की पुरानी सेवा को शून्य किये जाने से बड़ी नाराज़गी है, इसके कारण उन्हें कर्मचारियों को मिलने वाले त्रिस्तरीय क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान से वंचित होना पड़ रहा है।

ये प्रमुख 5 सूत्रीय मांगें..??

* मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर कर सभी एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाए। 

* पुनरीक्षित वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1।86 के गुणांक पर वेतन का निर्धारण किया जाए।

* पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए सभी शिक्षक को पुरानी पेंशन को निर्धारित करते हुए भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 के जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाए।
* उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डबल बैच द्वारा पारित निर्णय के तहत सभी पात्र शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति समयमान का विभागीय आदेश जारी किया जाए। 

* शिक्षक और कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता दिया जाए। जुलाई 2019 से देयतिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ और सीजीपीएफ खाता में किया जाए।

Related Articles

Back to top button