Cg News: हाथियों ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार,बिलासपुर आने वाली ट्रेनें 4 से 9 घंटे लेट,यात्रियों को हुई परेशानी
Cg News झारखंड के चाईबासा में 23 हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया। इससे ट्रेनों के पहिए थम गए। जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर की रात चक्रधरपुर रेल मंडल में हाथियों के कारण 4 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनें खड़ी रहीं।
बिलासपुर आने वाली ट्रेनें 4 से 9 घंटे तक विलंब से पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। हाथियों के झुंड को देखकर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर हाथियों की मौजूदगी की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। इस घटना से 10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं।
ये ट्रेनें रहीं प्रभावित
कविगुरु एक्सप्रेस 4 घंटा 48 मिनट, ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस 7 घंटा 32 मिनट, हावड़ा-पुणे दुरंतो 5 घंटा 35 मिनट, टाटा बिलासपुर 9 घंटे, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 7 घंटे 28 मिनट, शालीमार उदयपुर 9 घंटों 34 मिनट, हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 2 घंटा 14 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटा, हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस 6 घंटा 16 मिनट समेत कई ट्रेनों पर भी असर पड़ा।
साथी की मौत से आक्रोशित हैं
Cg News चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़का-मुड़ा क्षेत्र में 5 दिन पहले एक हाथी की ट्रेन से टकराने की वजह से मौत हो गई थी। उसके बाद हाथी रेलवे लाइन के आसपास ही विचरण कर रहे हैं। ट्रेन को आता देख वे पटरियों पर आ जाते हैं। बीती रात हाथियों का समूह हाथी की मौत वाले स्थान से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर था।