छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Cg News: छत्तीसगढ़ का यह जिला हत्या से दहला, महिला को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में हड़कंप

Cg News कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बदल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि महिला को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतारा गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले महिला के बेटे के साथ विवाद हुआ था। महिला की हत्या के बाद बेटा फरार हो गया है। अब फरार बेटे पर इस हत्याकांड की आशंका जताई जा रही है।
Cg News घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।



