छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: प्रदेश की दो होनहार बेटियां होमलेस फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाएंगी!

Cg News:  जशपुर की निधि लाकड़ा और रायपुर की संजना छुरा का चयन वैश्विक टूर्नामेट के लिए चयनित भारतीय टीम में किया गया है। प्रदेश की दो बेटियां फुटबॉल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली हैं। यह मौका होगा होमलेस फुटबॉल वर्ल्ड कप का।

क्वार्टर फाइनल में निधि और संजना ने अहम भूमिका :-

मिडफील्डर और स्ट्राइकर की भूमिका निभाने वाली निधि और संजना का भारतीय टीम में चयन उनके अप्रैल-मई में नागपुर में दो चरणों में आयोजित किए गए इंडिया कैंप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इंडिया कैंप में दोनों खिलाडिय़ों का चयन नेशनल इंक्लूजन कप किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया। नेशनल इंक्लूजन कप में छत्तीसगढ़ की टीम क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। क्वार्टर फाइनल तक छत्तीसगढ़ टीम को पहुंचाने में निधि और संजना ने अहम भूमिका निभाई।

Read More:जबरदस्त कैमरा क़्वालिटी की बौछार लेकर आया Realme का सबसे चौकस स्मार्टफोन,देखे

गरीब बच्चों के लिए होमलेस वर्ल्ड कप का उद्देश्य है :-

अमरीका की स्लम सॉकर संस्था गरीबए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालेए नशे के आदी और अनाथ बच्चों को खेल से जोडऩे के लिए होमलेस वर्ल्ड कप का आयोजित करती है। इंडिया में भी शाखा है। भारत में काम रही शाखा पहले इसका नेशनल कराती है, जिसमें भारत के लगभग सभी राज्यों की टीमें हिस्सा लेती हैं। इसके बाद यही संस्था भारतीय टीम को चयन कर होमलेस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए भेजती है

Read More:एडवांस क़्वालिटी के साथ लांच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX,देखे क़्वालिटी और कलर कॉम्बो

दक्षिण कोरिया में होगा होमलेस फुटबॉल वर्ल्ड कप

भारतीय टीम 21 से 28 सितंबर तक दक्षिण कोरिया में आयोजित होमलेस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। जशपुर की निधि और संजना रायपुर में संचालित खेल विभाग की गैर आवासीय फुटबॉल अकादमी में प्रैक्टिस कर वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। भारतीय टीम में चयन होने पर दोनों खिलाडिय़ों और कोच को खेल विभाग की संचालक तनुजा सलाम ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button