छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक साल के मासूम समेत पूरे परिवार की निर्मम हत्या, जाने पूरी घटना!
Cg News: बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी घटना सामने आयी है यह घटना बलौदा बाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के ग्राम छरछेद की है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इनमें 2 महिला, 1 एक पुरुष और 1 एक साल का बच्चा शामिल है। जादू-टोने के शक में इस घटना को अंजाम परिवार के पड़ोसी ने दिया. एक साथ जब चारों सदस्यों की लाश घर में मिली तो खबर फैलते ही इलाके में मंचा हड़कंप . इस घटना की सूचना तुरंत आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही कसडोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. है.
Read more:Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों को संपति संबंधित कानूनी मामलो से मुक्ति, इन्हे रहना होगा सावधान!!
जादू-टोने के शक में खुनी खेल
जानकारी के मुताबिक:- पड़ोसी ने जादू-टोने के शक में वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की बच्ची तबीयत खराब होने पर उन्हें अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार पर जादू-टोने का शक था. इस शक के चलते उन्होंने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी.
Read More:Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों को संपति संबंधित कानूनी मामलो से मुक्ति, इन्हे रहना होगा सावधान!!
कुल्हाड़ी से हत्या
परिवार के 4 लोगों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई है. संदेह के आधार पर मृतकों के 3 पड़ोसियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. FSL की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.