Cg News:छत्तीसगढ़ के इस जिले के खेत से मिला खजाना, जानिये पूरा मामला
Cg News:प्रदेश में ढाई हजार करोड़ के आबकारी घोटाला उपयोग में लायी गई। नकली होलोग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पकड़ा लिया है। नकली होलोग्राम रायपुर शहर से जुड़े हुये धनेली से दबोच लिया गया। सबूत मिटाने के लिए होलोग्राम को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। एसीबी ने लगभग पांच बाक्स जले हुए होलोग्राम खेत में से खुदाई कर जब्त किए हैं।
होलोग्राम के साथ तीन आरोपित हुये गिरफ्तार
अफसरों ने कहा कि धनेली में जिस खेल से यह होलोग्राम बरामत किया गया है, वह शराब घोटाले के आरोपित अनवर ढेबर के पिता के नाम पर है। एसीबी ने होलोग्राम जब्त करने के साथ ही तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपित अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, दीपक दुआरी को पकड़ा है। अमित शराब घोटाले के आरोपित अरविंद सिंह भतीजा है। दीपक शराब सप्लाई का काम देखता था।
Read more:Oppo और Vivo को पछाड़ने आया Poco का मोस्ट वांटेड स्मार्टफोन,देखे किलर लुक और फीचर्स
**शराब में हुयी घोटाला **
वर्ष 2019 से 2022 एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी दुकानों से अवैध शराब डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर अनवर ढेबर और उसके सिंडीकेट द्वारा अवैध रूप से बेचकर शासन को करोड़ों की आर्थिक हानि पहुंचाई गई थी।
उपरोक्त जमीन पर अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और सिंडीकेट के अन्य व्यक्तियों द्वारा फर्जी होलोग्राम को नोएडा से लाकर भंडारण, डिस्लरियों को वितरण, खाली शीशियों डिस्लरों को सप्लाई और अवैध शराब (पार्ट-बी) के बिकी से प्राप्त कमीशन को एकत्रित किया जाता था।
Read more :बहुत जल्द लांच होगा Activa का शानदार मॉडल,देखे All Specification
*खत्म किया गया डुप्लीकेट होलोग्राम*
Cg News: सत्र 2022 में ईडी की छापे ना पड़ जाये उस डर से अनवर ढेबर और अरविन्द सिंह के कहने पर बचे हुए सभी डुप्लीकेट होलोग्राम को खत्म कर दिया गया था। इसकी सूचना प्राप्त होने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने गवाहों की सहायता के समक्ष जेसीबी से छह फीट खुदवाकर दबोच लिया गया। परिसर को ईओडब्ल्यू द्वारा सील कर प्रकरण में डुप्लीकेट होलोग्राम भंडारण, वितरण और विनाशीकरण से संबंधित अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह और दीपक दुआरी को गिरफ्तार कर आज गुरुवार को कोर्ट पेश किया गया।