Cg News : लोकसभा से पहले भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा,केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही यह योजना होगी रद्द
Cg News छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को एक्स पर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही अग्निवीर योजना रद्द होगी। फिर से पक्की भर्ती शुरू होगी।
हालांकि योजना शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार इसका विरोध करती आई है। कांग्रेस के साथ-साथ ऐसे कई युवा भी हैं, जो इस योजना का विरोध करते रहे हैं।
राहुल गांधी ने भी किया था योजना का विरोध
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी लगातार अपनी यात्रा के जरिए अग्निवीर के युवाओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही युवाओं से मुलाकात की थी। अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि सरकार ने अग्निपथ स्कीम लॉन्च कर अनगिनत युवाओं के सपने नष्ट कर दिए हैं।
Read more: Aamrapali को बाहों मे जकड़कर रोमांस करते नजर आए Nirahua, वीडियो ने मचाया बवाल
राहुल ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप फोटो शेयर किया था। जिसमें वे कुछ युवाओं के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में राहुल ने लिखा कि ये सभी युवा बिहार के चंपारण से आए हैं।
क्या है अग्निवीर योजना ?
Cg News योजना के मुताबिक इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। आर्मी में सैनिक (जवान), नेवी में नाविक और एयरफोर्स में एयरमैन की जो भर्ती है, वो भर्तियां अब इस योजना के तहत होंगी। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा।