Cg News: रायपुर को एक और ‘वंदेभारत एक्सप्रेस’!..रेलवे ने इस लिस्ट में किया शामिल..

Cg News रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश और मध्यप्रदेश को संयुक्त रूप से एक नया वंदे भारत एक्सप्रेस मिल सकता हैं। (New Vande Bharat Express To Chhattisgarh) यह नई ट्रेन मूलरूप से मध्यप्रदेश के लिए होगी लेकिन इसका फायदा छत्तीसगढ़ को मिलेगा। हालंकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं लेकिन रेलवे के नए कदम से इसकी संभावना प्रबल हुई हैं। संभावना यह भी जताई जा रही हैं कि चुनाव के ठीक बाद इस नए ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएँ।
Cg News दरअसल इंडियन रेलवे टाईम टेबल कमेटी ने जबलपुर-रायपुर वंदे भारत को अपने शेड्यूल में शामिल किया हैं। यह इस नई ट्रेन के लिए जो रुट निर्धारित किया जा सकता हैं उनमें रायपुर भी शामिल होगा। (New Vande Bharat Express To Chhattisgarh) सूत्रों की मानें तो यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर से रायपुर के बीच गोंदिया रुट पर संचालिए किये जाने पर विचार किया जा रहा हैं। अगर ऐसा होता हैं तो जबलपुर से रायपुर का सफर महज 6 घंटे में पूरा हो सकेगा।



